सुपर डांसर चैप्टर 3 में Shilpa Shetty का इस छह साल की लड़की के साथ बैले डांस हो रहा वायरल

बॉलीवुड की मशहूर कलाकार शिल्पा शेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | बता दें की सुपर डांसर चैप्टर में शिल्पा शेठी ने एक  छह साल की कंटेस्टेंट रुपसा के साथ बैली डांस किया है | जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | रुपसा ने इस शो शिल्पा शेट्टी के संग जमकर ठुमके  लगाए।  रुपसा ने काफी बार अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से जजों को सरप्राइज किया है और इसके साथ ही उनका दिल भी जीता है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: सपना चौधरी के गाने पर IPS अधिकारी संग जमकर नाचीं दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी

इस वीकेंड पर रुपसा और शिल्पा शेट्टी के बीच बैले डांस कॉम्पिटिशन  कराया गया | स्टेज पर दोनों ने एक साथ साथ जमकर डांस किया | यह डांस वहां मौजूद सभी जजों को काफी पसंद भी आया|

इस शो में  वहां  जजेज में रवीना टंडन और गीता कपूर भी सभी जजों के साथ मौजूद थे। जब इस छोटी सी 6 साल की लड़की रुपसा का डांस खत्म हुआ तो इसके बाद  रवीना स्टेज पर रुपसा का आशीर्वाद लेने पहुंची। इसके बाद रवीना टंडन ने कहा कि हमें तो ऐसा डांस एक्ट देखने के बाद कहीं छुप जाना चाहिए, कुर्सी के नीचे या पीछे।

इसे भी पढ़े: नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के बीच गजब का डांस कॉम्पिटीशन, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब मचा रहा है धूम

Advertisement