टाटा स्टील का कारोबार : Q4 में आयी 84% की गिरावट, 2295 करोड़ रु रह गया प्रॉफिट

भारत में टाटा स्टील देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है| यह निजी क्षेत्र की कंपनी है जोकि पूरे भारत की लगभग जरूरतों को पूरा करती है| टाटा स्टील को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में 84% की गिरावट देखने को मिली है| इसका एकीकृत शुद्ध लाभ 84.37 प्रतिशत घटकर 2,295.25 करोड़ रुपये पर आ गया है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: Reliance Jio vs Airtel: जिओ बनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

यह जानकारी कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को दी है| पिछले वित्त वर्ष की तुलना में समान तिमाही में कंपनी ने 14,688.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था| टाटा स्टील इस गिरावट को बाजार का उतार- चढ़ाव मान रही है, कंपनी अधिक लाभ कमाने के लिए नए सिरे से प्रयास करेगी और कुछ योजनाओं या प्लानिंग में संसोधन कर सकती है|

कंपनी की आय तिमाही के समय 42,913.73 करोड़ रुपये हो गयी थी| 2017-18 की चौथी तिमाही में में यह आय 33,983.74 करोड़ रुपये थी| तिमाही  में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 38,728.87 करोड़ रुपये हो गया था| यह खर्च एक साल पहले समान तिमाही में 30,237.22 करोड़ रुपये था| कंपनी के शेयर 2.74 प्रतिशत गिरकर 510.90 रुपये पर आ पहुंचे है|

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने किया साल 2020 से डीज़ल कार ना बनाने का ऐलान – जानिए

Advertisement