Avengers Endgame Box Office Collection Day 1: ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने अपनी ओपनिंग के पहले ही दिन कमाए इतने करोड़

0
483

हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में बेतरीन शुरुआत की है| इसने रिलीज के पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है, इससे कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है| बॉक्स ऑफिस इंडिया ने  ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की कमाई को लेकर जानकारी दी है कि फिल्म ने एक ही दिन में 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘Avengers Endgame’ का टिकट कितना महंगा बिका आप भी जानिए

भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ का नाम शामिल ही चुका है| मुंबई में इस फिल्म ने लगभग 14 करोड़ की कमाई की है| ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के लिए अनुमान लगाया जा रहा था कि वह आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी लेकिन वह ऐसा कर नहीं सकी|

इस समय ‘एवेंजर्स एंडगेम’ फिल्म के लिए पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है |  इस फिल्म के लिए ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने अनुमान लगाया था कि फिल्म अपने पहले दिन में ही कम से कम 50-55 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है |

भारतीय बॉक्स ऑफिस में सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली फिल्मों में आमिर खान की  ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’  है| ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने अपने पहले दिन ही 52.25 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा कलेक्शन किया था |

‘एवेंजर्स एंडगेम’ प्रसिद्ध फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है | ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स , मार्क रूफैलो, क्रिस हेम्सवर्थ , स्कारलेट योहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रूड, ब्री लार्सन, और जोश ब्रोलिन लीड रोल में हैं |

ये भी पढ़ें: अवेंजर्स: एंडगेम मूवी रिव्यू (Avengers Eendgame) Movie Review in Hindi

Advertisement