अब लोगों के सामने 20 रुपए का एक और नया नोट आने जा रहा है| रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया महात्मा गांधी सिरीज में 20 रुपए के नए नोट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है| अभी इस नोट को जारी करने के लिए कुछ प्रक्रियाएं करनी शेष रह गई हैं| अभी इन पर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे|
इसे भी पढ़े: RBI ने रेपो रेट किया 6 फीसदी, होम ,पर्सनल और ऑटो लोन होंगे सस्ते
बीस रुपये की यह नोट हल्के पीले रंग की होगी और इन पर पीछे की तरफ एलोरा की गुफाएं अंकित की जाएंगी| शुक्रवार 26 अप्रैल को केंद्रीय बैंक ने नए नोट की अधिसूचना जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, नए नोट जारी होने के बावजूद भी पुराने बंद नहीं किये जाएंगे|
इसी के साथ इस नए नोट के अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में है, और हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में नोट का मूल्य RBI, भारत India और 20 माइक्रो लेटर्स में लिखा होगा| इसके अतिरिक्त नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का emblem महात्मा गांधी के चित्र के दाहिनी ओर दिया गया है| वहीं अशोक स्तंभ नोट के दाहिनी ओर रहेगा ओर नोट का नंबर बाएं से दाहिनी ओर बढ़ते आकार में छपा हुआ रहेगा|
इसके अलावा नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं का चित्र दिया रहेगा ओर बायीं तरफ वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी दिखाई देगी| नए नोट की लंबाई 129 मिलीमीटर और चौड़ाई 63 मिलीमीटर रहेगी|
इसे भी पढ़े: SBI अलर्ट: आपके अकाउंट में नहीं है न्यूनतम बैलेंस, तो कटेगी इतनी रकम