66th National Film Awards: Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘अंधाधुन’ को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड

0
395

66th National Film Awards: आज शनिवार 10 अगस्त को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। वहीं बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘अंधाधुन’ को मिला है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और तब्बू ने अहम भूमिका निभाई है| इस फ़िल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन है, इसके अतिरिक्त आयुष्मान खुराना को फिल्म (बधाई हो) और विक्की कौशल (उरी) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड  भी दिया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ का पहला टीजर रिलीज करके तुरंत किया गया डिलीट, जानें वजह

बता दें साथ ही फिल्म ‘पद्मावत’ को बेस्ट कोरियोग्रफी का अवार्ड दिया गया है, और संजय लीला भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म का अवॉर्ड ‘बधाई हो’ को मिला है और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को बेस्ट बैकग्राउंड म्युजिक का अवॉर्ड दिए गया है।

इन्हें मिले ये अवार्ड 

बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुन

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्ड: उड़ी

मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट: उत्तराखंड

बेस्ट तमिल फिल्म: बराम

बेस्ट मराठी फिल्म: भोंगा

बेस्ट तेलुगू फिल्म: महानती

बेस्ट मलयालम फिल्म: सुदानी फ्रॉम नाइजिरिया

बेस्ट कोंकणी फिल्म: अमोरी

बेस्ट राजस्थानी फिल्म: टर्टल

बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म: अमोली

बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म: स्विमिंग थ्रूद डार्कनेस

बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म: ताला ते कुंजी

बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म: द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर

बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड: ब्लेस जॉनी और अनंत विजय को

इन्हें भी दिए गए अवार्ड 

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- तेलुगु फिल्म ऑ- श्रुति क्रिएटिव स्टूडियो

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- कन्नड़ फिल्म केजीएफ- यूनिफाइ मीडिया

बेस्ट ऐक्शन डायरेक्टर अवॉर्ड- कन्नड़ फिल्म केजीएफ- विक्रम मोरे और अंबु आरिव

बेस्ट कॉरियॉग्राफी- पद्मावत- क्रुति महेश माड्या और ज्योति तोमर- गाना- घूमर-घूमर

इसे भी पढ़े: Section 375 First Poster: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म का पहला टीज़र हुआ रिलीज़

Advertisement