कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ का पहला टीजर रिलीज करके तुरंत किया गया डिलीट, जानें वजह

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं| वहीं अभी कुछ समय पहले ही कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज की गई थी| जिससे वो काफी सुर्ख़ियों में रही थी|वहीं अब कंगना की एक और धमाकेदार फ़िल्म रिलीज होने वाली हैं, जिसका टीजर रिलीज हुआ था लेकिन टीजर रिलीज करके तुरंत ही डिलीट कर दिया गया|  जिसे लोगों को काफी हैरानी हुई थी, कि यूट्यूब पर टीजर रिलीज करने के बाद कुछ समय बाद डिलीट क्यों को कर दिया गया?  

Advertisement

इसे भी पढ़े: Section 375 First Poster: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म का पहला टीज़र हुआ रिलीज़

हालांकि,इस फ़िल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर अभी भी मौजूद है, लेकिन यूट्यूब से किस वजह से हटा दया गया ये बात किसी के समझ में नहीं आ रही है| वहीं मेकर्स ने इसे यूट्यूब से टीजर के डिलीट होने का कोई मुख्य वजह नहीं बताई है| जानकारी देते हुए बता दें कि, सोशल मीडिया पर रिलीज किये इस टीजर में कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं| यह पूरा टीजर 45 सेकेंड का हैं, जिसमें कंगना मशीनगन लेकर गोलियां बरसाती हुई नजर आ रही हैं आप देख सकते हैं कि, इस टीजर में कंगना पूरी तरह खून से लथपथ होकर एक्शन कर रही हैं|   

इस अवतार को बखूबी निभाने के लिए कंगना ने एक खास ट्रेनिंग ली है| कंगना के इस तरह एक्शन को लोग काफी पसंद भी करते हैं| वहीं अब ट्विटर पर इस फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं| कोई इसे डिजास्टर बता रहा है, तो कोई अगली सुपरहिट फिल्म बता रहा हैं|

इसे भी पढ़े: Pal Pal Dil Ke Paas : सनी देओल के बेटे करण की डेब्यू फिल्म का रोमांटिक टीजर रिलीज

Advertisement