आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, BSP नेता भी रहे मौजूद

0
389

गुरुवार 18 अप्रैल को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । बता दें, कि नामंकन दाखिल करने से पहले गुरुवार 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे के आस-पास सपा मुखिया निजी हवाई जहाज से अमौसी एयरपोर्ट से होते हुए वाराणसी एयरपोर्ट पहुँच गये। इसके बाद वो यहां से हेलिकाप्‍टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। दोपहर 12 बजे के आस-पास पुलिस लाइन पहुंच गये इसके बाद वहां सपा और बसपा कार्यकताओं ने उनका जमकर स्‍वागत किया। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन को बताया ‘घाटे का सौदा’

जानकारी देते हुए बता दें, कि नामंकन के समय अखिलेश यादव के साथ बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री वसीम अहमद मौजूद रहे| इसके बाद सभी लोग यहां से निकल कर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन करने के लिए पहुंच गये|वहीं नामंकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अखिलेश यादव  सिधारी थाना के बैठौली तिराहा के दक्षिण बाग में जनसभा को संबोधित करने का काम करेंगे और फिर बैठौली हेलीपैड से वाराणसी एयरपोर्ट जाकर शाम को ही लखनऊ के लिएप्रस्थान करेंगे। 

वहीं इसके प्रस्तावक पूर्व मंत्री व सदर के सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र बसपा विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली, सगड़ी के पूर्व सपा विधायक अभय नारायन पटेल व मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक कल्पनाथ पासवान हैं|    

इसे भी पढ़े: अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया पलटवार, बोले- नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं

Advertisement