बाहबुली की अवंतिका अब इस नए अंदाज में आएंगी नजर – यहां देखे Photo

0
348

बॉलीवुड की इस बेहतरीन कलाकार तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन की ‘हिम्मतवाला’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था| तम्मना को बाहुबली में काफी पसंद भी किया गया था | बता दें, कि इन दिनों तमन्ना अपनी आने वाली फ़िल्म ‘खामोशी’ की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं| अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के साथ ही तमन्ना भाटिया ने अभी कुछ समय पहले ही अपना फोटो शूट करवाया है| जिसकी तस्वीरें तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: एसएस राजामौली अब कौन सी मूवी में फिल्माने जा रहे 45 करोड़ रुपये का ऐक्शन सीन ?

शेयर की गई फोटोज में तम्मना काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, और लोग इनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहें हैं| इन फोटोज में तमन्ना येलो और व्हाइट स्ट्रिप ड्रेस पहने हुए हैं और  साथ ही उनका मेकअप और हेयरस्टाइल भी  देखने वाले हैं|

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में तमन्ना ने ‘मोहम्मद मजहर’ की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी है, और अपनी पहली फोटो को पोस्ट करते हुए तमन्ना भाटिया ने लिखा ‘खामोशी प्रमोशन के रोल के लिए तैयार’|

इसके बाद तमन्ना ने अगली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए  लिखा ‘हमेशा की तरह शानदार’|  

इसके साथ ही कुछ फोटोज पर तमन्ना भाटिया ने लिखा खामोशी प्रमोशन| तमन्ना भाटिया की फिल्म खामोशी बहुत जल्द रिलीज कर दी जाएगी, इसलिए तमन्ना भाटिया इसके प्रमोशन की शुरुवात कर दी है|

इसे भी पढ़े: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के घर आयी एक और नन्ही परी, रखा है यह नाम

Advertisement