TS ICET Result 2019: आज www.icet.tsche.ac.in पर जारी होगा ऑफिसियल रिजल्ट

0
593

TS ICET Result 2019: एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए कराए गए तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(TSICER) 2019 का रिज्लट 13 जून को  जारी किया जा सकता है|  तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 23 और 24 मई को दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किये गए थे| परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट  आधिकारिक वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर जाकर देख सकते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: AIIMS MBBS Result 2019 : एम्स एमबीबीएस के परिणाम आज होंगे घोषित, डायरेक्ट लिंक से यहां डाउनलोड करे

 TSICET-2019 एग्जाम में  25 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें चुन लिया जाएगा |वहीं एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों  के लिए न्यूनतम अंकों की कोई सीमा नहीं रहेगी| इसके बाद जब फाइनल कट ऑफ हो जाएगा, तो उसमें बनने वाली मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थी ही एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं| फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए जाना रहेगा|

ऐसे देख सकते हैं अभ्यर्थी अपना रिजल्ट

1.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर जाएँ

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करने

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंड खुलकर आएगी जिसमें आपको माँगी गई सारी जानकारी भरनी रहेगी

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं

तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2019 => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े:  JEE Advanced Result 2019: परिणाम हो सकते हैं 14 जून को घोषित – जानिए पूरी बात

Advertisement