अमिताभ बच्चन के बाद अदनान सामी का भी ट्विटर एकाउंट हैक, इसमें भी लगाई गई पाक पीएम इमरान खान की तस्वीर

अभी पहले जहाँ बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया था, तो वहीं अब  सिंगर अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है | मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अदनान सामी के ट्विटर हैकिंग के पीछे भी टर्किश हैकर ग्रुप ‘अयिल्दिज टिम’ का हाथ है| जिसने सोमवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया था | बता दें कि सिंगर अदनान सामी  के ट्विटर अकाउंट को भी अमिताभ बच्चन के अकाउंट की तरह ही हैक किया गया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर लगी पाक पीएम इमरान खान की डीपी, अकाउंट हुआ हैक

हैकर ग्रुप ने पहले जैसे अमिताभ बच्चन के अकाउंट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रोफाइल फोटो लगा दी थी| बिलकुल उसी तरह उस ग्रुप ने सामी के ट्विटर अकाउंट पर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रोफाइल फोटो लगा दी है| इतना ही नहीं अदनान सामी के लिए हैकर्स ने मैसेज भी दिया है|  

हैकर्स ने सामी का बायो तक बदल दिया है और उसकी जगह लिख दिया (Ayyıldız Tim Love Pakistan)|  हैकर्स ने उनका बायो तक चेंज कर दिया और उसकी जगह लिख दिया (Ayyıldız Tim Love Pakistan) बता दें, की बच्चन का ट्विटर अकाउंट आधे घंटे में ही रिकवर कर लिया गया था, लेकिन अब देखना यह है, कि सामी का अकाउंट कब रिकवर होता है|

इसे भी पढ़े: एयर फ़ोर्स विमान AN-32 के मलबे की आई पहली खौफनाक मंजर की तस्वीर – Watch Video

Advertisement