UP बोर्ड रिजल्ट 2019: 10वीं और 12वीं में फेल छात्र इसी वर्ष होंगे पास, अब नहीं होगा साल बर्बाद

0
460

UP Board result 2019: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल महीने में घोषित किया जा सकता है | वहीं बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी का दिया गया है| अब माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है|

Advertisement

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 26 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए है| वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से अनुमान लगाया जा रहा है, कि यूपी बोर्ड इंटर के नतीजे 15 से 20 अप्रैल तक जारी कर दिए जायेंगे|

यह भी पढ़े: UP बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019: कब आएगा रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य जल्द होगा पूरा

वर्ष 2018 में यूपी बोर्ड के परिणाम अप्रैल के आखिरी सप्‍ताह में घोषित कर दिए गये थे, जिसमें 72 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए थे, वहीं 10वीं के 75 फीसदी छात्र सफल हुए थे| वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में सफल होनें वाले छात्रों की संख्या काफी कम थी|

इस वर्ष जो छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल न होनें पर, उन्हें परेशान होने की जरुरत नहीं हैं| इस वर्ष आप अपना साल बर्बाद किए बिना ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है|

ऐसे छात्र जो यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल न होनें पर, उन्हें पास होने के लिए नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग (NIOS) में पुनः प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं| एनआईओएस में प्रवेश लेने के बाद आप 10वीं या 12वीं की परीक्षा में पुनः सम्मिलित हो सकते है| इसमें किसी भी बोर्ड के छात्र प्रवेश ले सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसमें छात्रों को केवल उन विषयों की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वह असफल हुए हैं|

यह भी पढ़े: UP Board Exams 2019: पढ़े यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा कब से शुरू तथा रिजल्ट कब आएगा

Advertisement