UP Board Result 2019: हाईस्कूल और इंटर छात्रों के लिए बड़ी ख़बर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है| यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में स्क्रूटनी की फीस पांच गुना बढ़ा दी गई है। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल छात्र-छात्राओं को अपनी कॉपी या प्रायोगिक परीक्षा की स्क्रूटनी करानें के लिए 500 रुपए प्रति विषय के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा| पहले प्रति विषय के अनुसार 100 रुपये शुल्क निर्धारित था।

Advertisement

ये भी पढ़े: UP बोर्ड रिजल्ट 2019: 10वीं और 12वीं में फेल छात्र इसी वर्ष होंगे पास, अब नहीं होगा साल बर्बाद

सीबीएसई  प्रति विषय स्क्रूटनी के लिए 300 रुपए का शुल्क लेता है| यूपी बोर्ड द्वारा छात्रों के परीक्षा पेपर की स्क्रूटनी के लिए हर साल औसतन 10 हजार से अधिक आवेदन मिलते हैं, जिनमें से अधिकांश आवेदन इंटर के छात्रों के होते हैं|  वर्ष 2011 में लागू अंतर्गत हाईस्कूल में कुल 30 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होने के बाद से स्क्रूटनी के आवेदकों की संख्या काफी कम हो गई है|

यूपी बोर्ड के रिजल्ट 18 से 20 अप्रैल तक आने की संभावना है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार 31,95,603 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जबकि 26,11,319 परीक्षार्थियों ने इंटर में नामांकन कराया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी।

 ये भी पढ़े: विश्वविद्यालय की नयी रैंकिंग में कौन है आगे और किसने किसको पछाड़ा – जानिए सब कुछ यहाँ

Advertisement