बिहार में एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (दिमागी बुखार) से 100 से भी अधिक की मौत की खबरे सामने आई है| इस घटना के के बाद मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ और भी कई मंत्रियों ने दौरा किया | अभी भी बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है| मुजफ्फरपुर के हालात पर नियंत्रण पानें के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टरों की 5 टीम भेजने का आदेश दिया है, वहीं इस मामले को लेकर राजनेता अपने व्यक्तिगत बयान दें रहें हैं |
इसे भी पढ़े: अगर गाड़ी पर लिखा मिला ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ तो सरकारी कर्मचारी होंगे निलंबित
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ”घर में छोटा बच्चा-बच्ची हो तो उसका चेहरा देखो, फिर उन मां-बाप के चेहरे याद करो जो अपने हंसते-खेलते चराग़ों के शव लेकर लौटे हैं! आख़िर में अपने-अपने नेताओं के चिकनाए चेहरे याद करो और स्वास्थ्य-शिक्षा-सुरक्षा के ज़रूरी मुद्दों से बहस को हटाने हेतु उनके दिए झुनझुने बजाकर सो जाओ|” इससे पहले भी कुमार विश्वास इस मामले पर ट्वीट कर चुके हैं|
पिछली बार उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”स्कोर 90 Plus हो चुका है! इलाज की सामान्य सुविधाओं के अभाव में, एक जिला अस्पताल में, भारत के नौनिहालों की मौत का! हर दल-नेता जीत रहा है, भविष्य के अलावा! निहायत ग़ैर ज़रूरी मुद्दों का यह सियासी खेल, यूं ही खेलते रहिए जब तक आख़री उम्मीद बोल्ड न हो जाए |”
इसे भी पढ़े: Ayodhya Terror Attack Case: अयोध्या आतंकी हमले का आया फैसला, चार दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी बरी