BJP ने विधानसभा उपचुनाव के लिए यूपी सहित इन राज्यों की लिस्ट भी जारी

अभी कुछ समय पहले ही हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने यूपी के साथ-साथ और भी सभी राज्यों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है| बीजेपी ने रविवार 29 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है| जारी की गई लिस्ट में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की सीटों पर होने वाले उपचुनावों के  उम्मीदवारों के नाम शामिल किये गए हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: केरल के पाला उपचुनाव में एलडीएफ नेता कप्पन ने लहराया जीत का परचम, कांग्रेस और भाजपा पिछड़े

इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए नाम घोषित कर दिए है| पार्टी ने लखनऊ कैंट से सुरेंद्र तिवारी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं, कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र मैथानी को टिकट दिया है|  

इसके बाद अब 21 अक्टूबर को 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराये जाएंगे| यूपी के साथ-साथ असम, तेलंगाना, सिक्किम, पंजाब केरल राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं|

रविवार 29 सितंबर को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था| जिसमें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किये गए| वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी मुख्यालय पर शाम लगभग चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की जाएगी| CEC से पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों की सूची पर अलग-अलग कोर कमेटी की बैठक भी होगी| CEC की बैठक खत्म होने के बाद आज ही देर रात तक दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है|

इसे भी पढ़े: चार राज्यों में उपचुनाव की मतगणना शुरू, हमीरपुर से बीजेपी आगे

Advertisement