आज 27 सितंबर को केरल के पाला उपचुनाव में एलडीएफ नेता कप्पन ने जीत हासिल कर ली है। कप्पन शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से हैं, जो केरल में एलडीएफ की सहयोगी के पद पर है। जिनका अप्रैल और मई में हुए आम चुनाव में कुछ प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन इस बार उन्होंने उपचुनाव काफी बेहतर जीत हासिल की है |
इसे भी पढ़े: चार राज्यों में उपचुनाव की मतगणना शुरू, हमीरपुर से बीजेपी आगे
इस उपचुनाव में पार्टी ने जीत हासिल करके नेताओं का मनोबल बढ़ाया है और साथ ही आगे की राजनीतिक सफर के लिए रास्ता भी दिखाया है । अभी कुछ महीने पहले हुए आम चुनाव में दक्षिणी राज्य की 20 संसदीय सीटों में से पार्टी ने केवल एक सीट पर ही जीत करने में कामयाब हो पाए थी लेकिन इस बार उपचुनाव में मजबूती बनाने में कामयाब हो गए है |
इन्हें कांग्रेस (एम) के नेता मणि से तीन बार हार नसीब हुई थी इसके बाद भी वो एलडीएफ नेता कप्पन चुनावी मैदान में उतरे थे। मणि ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के खिलाफ 2000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है |
इसे भी पढ़े: कोंग्रस नेता मिलिंद देवड़ा ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ कर घिरे विवादों में, पार्टी के खिलाफ कह डाली ये बात