आज सोमवार 30 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से चेन्नई पहुंचे हैं। मोदी जी का एयरपोर्ट पर बहुत ही अच्छी तरह से स्वागत किया गया। चेन्नई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, “अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, जब मैंने तमिल में कुछ कहा और मैंने दुनिया को बताया, कि तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है, इसलिए आज भी इस भाषा की अमेरिका में जबरदस्त धूम है।”
इसे भी पढ़े: कोंग्रस नेता मिलिंद देवड़ा ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ कर घिरे विवादों में, पार्टी के खिलाफ कह डाली ये बात
वहीं, जानकारी देते हुए बता दें कि, आज चेन्नई पहुंचकर पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वह सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे| इसके साथ ही वो यहां आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के रिसर्च पार्क स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी का भी आयोजन करेंगे। आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मोदी जी एक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे|
रविवार 29 सितंबर को पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले भाषण के लिए विचार मांगे थे। पीएम मोदी ने NaMo App पर ओपन फोरम पर ट्वीट में लिखा, ‘कल मैं आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह के लिए चेन्नई में होगा। मैं भारत के कुछ प्रतिभाशाली दिमागों के साथ रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने भाषण के लिए अपने विचारों को साझा करने के लिए आप सभी, विशेष रूप से आईआईटीयन और आईआईटी के पूर्व छात्रों को भी बुलाता हूं।’
इसे भी पढ़े: केरल के पाला उपचुनाव में एलडीएफ नेता कप्पन ने लहराया जीत का परचम, कांग्रेस और भाजपा पिछड़े