चार राज्यों में उपचुनाव की मतगणना शुरू, हमीरपुर से बीजेपी आगे

0
312

आज शुक्रवार 27 सितंबर को उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना की शुरुवात कर दी गई है| इस समय यूपी के हमीरपुर के सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में वोटों की गिनती जारी है, जिनमें 9 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है| अब देखना यह कि किसकी किस्मत रंग लाती है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कोंग्रस नेता मिलिंद देवड़ा ‘हाउडी मोदी’ की तारीफ कर घिरे विवादों में, पार्टी के खिलाफ कह डाली ये बात

हमीरपुर सीट पर 23 सिंतबर को  उपचुनाव कराये गए थे, जिसमें 51 फीसदी वोटिंग हुई थी| वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी मतदान हुए थे|

जानकारी देते हुए बता दें कि, हमीरपुर सीट पर कुल 9 उम्मीदवार है, जिसमें बीजेपी के युवराज सिंह, बसपा के नौशाद अली, सपा के डॉ. मनोज कुमार प्रजापति और कांग्रेस के हर दीपक निषाद खड़े है| इस उपचुनाव में प्रचार करने के लिए किसी भी विपक्षी दल के नेता शामिल नहीं हुए थे|   

वहीं, बता दें कि, हमीरपुर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया गया था| जिसके बाद हाई कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी, उनकी सदस्यता खत्म होने के बाद उनकी यह सीट खाली हो गई थी|  

इसे भी पढ़े: महाराष्ट्र चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना सांसद ने कही ये बड़ी बात

Advertisement