इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कन्हैया कुमार को कहा – तू एक आतंकवादी से कम नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर अब सभी पार्टियों के उम्मीदवार एक दूसरे को निशाने पर लेने के हर एक मौका तलाश रहें हैं, और मौका मिलते ही तंज कस देते हैं| इसी तरह अब बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ रहें कन्हैया कुमार के जवाबों का पलटवार करते हुए उनको आतंकवादी बताया गया हैं|

Advertisement

बता दें, कि बेगूसराय से कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह के साथ है| कुछ समय पहले ही कन्हैया कुमार एक ट्वीट किया, जिस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने पलटवार करते हुए उन्हें आतंकवादी तक कह दिया है| 

इसे भी पढ़े: जेएनयू नारेबाजी: पुलिस ने कन्हैया सहित अन्य लोगो पर 1200 पेज की पेश की चार्जशीट

कन्हैया कुमारने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, कि,“ये लड़ाई-पढ़ाई और कड़ाही के बीच है- एक तरफ वे लोग हैं जो पढ़-लिखकर अपना और देश का भविष्य बनाना चाहते हैं तो दूसरी तरफ वे जो इन पढ़े-लिखे युवाओं से 200 रु दिहाड़ी पर पकौड़ा तलवाना चाहते हैं. किसी इंजीनियर का मजबूरी में खलासी बनना रोजगार नहीं,बल्कि सरकारी नीतियों का अत्याचार है.’|

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कन्हैया कुमार के ट्वीट का जवाब दिया और अपनी राय रखते हुए कहा, कि,’तू तीनो categories में नहीं आता, क्योंकि तू देश को टुकड़े टुकड़े करना चाहता है! तू एक आतंकवादी से कम नहीं है! यह देश तुझे माफ नहीं करेगा! डिपॉजिट तो जब्त होना ही तेरा!’

इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने जेड प्लस सुरक्षा पर किया ट्वीट, कहा – मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए

Advertisement