फतेहपुर सीकरी लोकसभा: BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने राज बब्बर को दी धमकी, तो बॉलीवुड से आया ऐसा रिएक्शन

कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं और वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गुड्डू पंडित भी मैदान में उतरे हैं अब चुनावी मैदान में बब्बर का मुकाबला गुड्डू पंडित से है | लोकसभा चुनाव को लेकर अभी कुछ समय पहले ही आजम खान ने एक विवादित बयान दिया था और उसके बाद अब गुड्डू पंडित ने भी राज बब्बर को निशाने पर लेते हुए मर्यादा की सारी सीमाएं ही पार कर दी है |

Advertisement

इस तरह की बातों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वहीं अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट करके जनता को लेकर ही सवालिया निशान बनाया दिया है क्योंकि आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल के बावजूद जनता उनकी जय-जयकार करने में लगी हुई है |

इसे भी पढ़े: कांग्रेस ने यूपी में 7 सीटें महागठबंधन को देने का किया फैसला, सपा-बसपा ने भी छोड़ी हैं 2 सीटें

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार BSP उम्मीदवार गुड्डू पंडित ने धमकी भरे शब्दों में राज बब्बर को कहा, ‘सुन लो राज बब्बर के कु#$, तुमको और तुम्हारे नेता नचनिया को दौड़ा-दौड़ा के जूतों से मारूंगा जो झूठ फैलाया समाज में. जहां मिलेगा, गंगा मां की सौगंध तुझे जूतों से मारूंगा, तुझे और तेरे दलालों को.’

गुड्डू पंडित के इस तरह के शब्दों को सुनने के तुरंत बाद ही बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खानने रिएक्शन देते हुए ट्वीट कर लिखा हैः ये गुड्डू पंडित कैसे गलत हो सकता है, जब सारे के सारे लोग उनके गालियां निकालने पर उसकी जय-जयकार कर रहे हैं?…’

इसे भी पढ़े: गाजियाबाद की सीट बाहरी नेताओं को क्यों है सबसे ज्यादा पसंद

Advertisement