BSE Odisha Result 2019: 10वी का रिजल्ट घोषित होने में हो सकती है देरी, bseodisha.ac.in पर चेक करे Status
BSE Odisha Result 2019 : अभी तक जहाँ कयास लगाये जा रहे थे, कि इस वर्ष परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे, परन्तु मिली जानकारी के मुताबिक, अब 10वीं का रिजल्ट घोषित होने में और देरी हो सकती हैं| बीएसई ओडिशा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी इन वेबसाइटों को थोड़े-थोड़े समय बाद चेक करते रहें|
इसे भी पढ़े: BHU UET/PET Admit Card 2019 आ गया है, यहाँ इस डायरेक्ट लिंक से आप भी कर ले डाउनलोड
अभी बीएसई ओडिशा बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में एक हफ्ते या 10 दिन का समय और लग सकता है|
जानकारी देते हुए बता दें, कि इस साल इस परीक्षा में 5 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हे अपनी परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इन्तजार हैं| 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हो गई थी। इन दिनों ओडिशा में तूफान का काफी कहर है, जिसके कारण वहां हाई अलर्ट किया गया है, जिसकी वजह से रिजल्ट में और देरी होनें की संभावना हैं|
BSE Odisha Result 2019–> यहाँ देखे
इसे भी पढ़े: TANCET 2019: 8 मई से annauniv.edu पर आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू, जाने कैसे करे Online Registration