BHU UET/PET Admit Card 2019 आ गया है, यहाँ इस डायरेक्ट लिंक से आप भी कर ले डाउनलोड

BHU UET/PET Admit Card 2019: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आ गए है | वहीं इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट  14 और 15 मई को आयोजित किये जाएंगे  | जिसके लिए  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने  एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं  | इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी  अपना एडमिट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 9 मई से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़े:  12th के बाद भी अब कर सकते है बीएड, एनसीटीई ने लगाई इस पर मुहर

Under Graduate Entrance Test (UET) और Post Graduate Entrance Test (PET) के ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए  अभ्यर्थियों को  ईमेल आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर में से एक चीज भरकर डाउनलोड कर सकते हैं |  ऐंट्रेस एग्जाम ओएमआर और कंप्यूटर आधारित कराया जाएगा। इन दोनो  तरीकों से कराई जाने वाली परीक्षा एक ही दिन, एक समय और एक ही प्रश्नपत्रों के साथ होगा | वहीं PET 2019 टेस्ट केवल कंप्यूटर बेस पर होगा |

डायरेक्ट लिंक से BHU PET एडमिट कार्ड => यहां से डाउनलोड करे

डायरेक्ट लिंक से BHU UET एडमिट कार्ड => यहां से डाउनलोड करे

इसके अतिरिक्त  जिन अभ्यर्थियों के पास  ऐडमिट कार्ड नहीं रहेगा | उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने के समय अपने साथ ऐडमिट कार्ड, पहचान पत्र और काले या नीले रंग का बॉल पेन लेकर जाएं। वहीं इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में रखा जाएगा | पहला पेपर सुबह 9 बजे से  11 या 11.30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 4 या 5 या 5.30 बजे तक कराया जाएगा |  

इसे भी पढ़े: SSC Selection Post Phase VI Result 2019: फेज VI रिजल्ट 10 मई को होगा जारी ऑफिसियल वेबसाइट पर होगा जारी

Advertisement