अब 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी 6 मई से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन कि प्रक्रिया 6 मई से शुरू कर दी जाएगी | इसके पहले नौसेना में सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दी गई थी | 10वीं पास वाले अभ्यर्थी के पास 10वीं के प्रूफ के साथ-साथ म्यूजिकल एबिलिटी भी होनी जरूरी है | इन पदों के लिए आवेदन की आख़िरी तारीख 19 मई 2019 हैं।
इसे भी पढ़े: BHU UET/PET Admit Card 2019 आ गया है, यहाँ इस डायरेक्ट लिंक से आप भी कर ले डाउनलोड
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
इसके बाद जो अभ्यर्थी इसमें सफल हो जाएंगे उन्हें ट्रेनिंग पीरियड के समय 14,600 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे | जब वह व्यक्ति ट्रेनिंग पूरी कर लेगा तो वह डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल 3 पर आ जाएगा। इसमें 21,700-69,100 का पे मैट्रिक्स रहेगा | इसके अलावा अतिरिक्त 5200 रुपए प्रति महीने और डीए भी दिया जाएगा |
इन पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड और फाइनल स्क्रीनिंग बोर्ड मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा और वहीं प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड का आयोजन दो फेज में होगा । पहले फेज में अभ्यर्थी की आयु, शैक्षिक योग्यता, म्यूजिक सर्टिफिकेट आदि की जांच होगी | जो भी अभ्यर्थी इसमें सफल हो जाएंगे वो दूसरे फेज में पहुँच जाएंगे | दूसरे में फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल की जांच की जाएगी| प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड 6-10 जुलाई तक कराया जाएगा |
Indian Navy Sailor MR नोटिफिकेशन => यहां से देखें
Indian Navy Sailor MR ऑनलाइन आवेदन => यहां से करे
इसके बाद प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड में पास होने वाले आवेदक फाइनल प्रिलिमनरी बोर्ड में शामिल हो जाएंगे । इसके लिए उन्हें INS Kunjali, Colaba, मुंबई जाना पड़ेगा। यह प्रक्रिया 3-6 सितंबर 2019 तक कराई जाएगी |