BSE Odisha 10th Result 2019: आ गया रिजल्ट bseodisha.ac.in पर, जानिए कौन है टॉपर

0
410

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने आज 21 मई को प्रातः 9 बजे 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है । परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  orissaresults.nic.in और bseodisha.ac.in पर देख सकते है| इस वर्ष कुल 70.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जिसमें से 1181 छात्रों को A1 ग्रेड और 9938 छात्रों को A2 ग्रेड प्राप्त हुआ है। 0.21 प्रतिशत छात्र ऐसे है, जिनके अंक 90 फीसदी से अधिक हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: WBBSE Madhyamik Result 2019:पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट आने वाला है चेक करें देखें 

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

1.सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और bseodisha.ac.in ओपन करें

2.10th bord result 2019 पर क्लिक करे

3.इसके पश्चात अपना रोल नंबर और मांगी गयी डिटेल्स फिल करे

4.view results के बटन पर क्लिक करें

5.आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा

10वीं की परीक्षा का आयोजन  22 फरवरी से 8 मार्च के बीच किया गया था । 2953 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,87,720 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि पिछले वर्ष ओडिशा बीएसई 10वीं की परीक्षा 5.90 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी। वर्ष  2018 में 10वीं में 76.23 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं ओपन स्कूल का रिजल्ट 41.93 प्रतिशत रहा था।

BSE Odisha 10th Result 2019 –> यहाँ देखे

ये भी पढ़े: GBSHSE Class 10th Result 2019: 21 मई को www.gbshse.org पर घोषित किया जाएगा रिजल्ट

Advertisement