GBSHSE Goa 10th Result 2019: 10वीं रिजल्ट आज होगा घोषित, यहाँ पर करें चेक gbshse.gov.इन

GBSHSE Goa 10th Result 2019: आज गोवा बोर्ड  सुबह 11.30 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा| गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.org पर  देख सकते हैं | इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: WBBSE Madhyamik Result 2019:पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट आने वाला है चेक करें देखें wbbse.org और wbresults.nic.in पर

रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल इस परीक्षा में करीब 18,000  अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे| गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने इस परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2019 से 23 अप्रैल 2019 के बीच रखा गया था|

 ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

1.इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जाएं 

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी अपना रोल नम्बर और माँगी गई सारी जानकरी बाहरक सब्मिट करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा 

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते है

 एसमसएस के माध्यम से चेक करें रिजल्ट

1.परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RESULTGOA10ROLLNO टाइप करें  

2.इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज दें  

3.फिर थोड़े समय बाद आपकाअभ्यर्थी  रिजल्ट एक मैसेज द्वारा आपके फ़ोन पर आ जाएगा

गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2019 – यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: BSE Odisha 10th Result 2019: आ गया रिजल्ट bseodisha.ac.in पर, जानिए कौन है टॉपर

Advertisement