WBBSE Madhyamik Result 2019:पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट आने वाला है चेक करें देखें wbbse.org और wbresults.nic.in पर

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 10वीं परीक्षा में शामिल छात्रों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज अर्थात 21 मई, 2019 को दसवीं के परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में जारी किया जायेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम जारी होनें के पश्चात छात्र अपने स्कूलों से मार्कशीट ले सकते हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: GBSHSE Class 10th Result 2019: 21 मई को www.gbshse.org पर घोषित किया जाएगा रिजल्ट

 मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट जारी करने को लेकर सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।  छात्र अपना रिजल्ट West Bengal 10th result ‘Madhyamik Results 2019’ एप से भी देख सकते है। इस एप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

ऐसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

1.पश्चिम बंगाल बोर्ड हाई-स्कूल (10वीं) का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर जाएँ

2.West Bengal 10th result ‘Madhyamik Results 2019 पर क्लिक करे

3.इसके पश्चात रोल नंबर को दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा

5.रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकते है

इन वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है रिजल्ट   

1.www.exametc.com

2.www.indiaresults.com

3.www.schools9.com

4.www.vidyavision.com

पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट 2019 – यहाँ देखे

ये भी पढ़े: यूपी में चल रहा था फर्जी बोर्ड हुआ खुलासा : पढ़े पूरी खबर

Advertisement