पेट्रोल-डीजल के लिए अब देना होगा 1-1 रुपये ज्यादा, लग गया अतिरिक्त सेस, बढ़ जाएँगी अब कीमतें

0
306

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया| बजट में कुछ चीजों पर राहत मिली है, तो कुछ चीजों के दाम बढ़ाए गए हैं| बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगानें की घोषणा की| वित्त मंत्री ने भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया|

Advertisement

ये भी पढ़े: Budget 2019 : रेलवे के खातें में क्या क्या आया इस बार जानिए पूरी जानकारी यहाँ

वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 1 रुपया और सड़क तथा आधारभूत सेस में 1 रुपये का इजाफा किया गया है| वित्त मंत्री की इस घोषणा से पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी, इसका सीधा असर माल भाड़े तथा अन्य वस्तुओं के दामों पर पड़ सकता है|

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड (NTC) का भी ऐलान किया| इस कार्ड का प्रयोग से देश भर में ट्रेन, मेट्रो और बस में सफर करने के लिए किया जाएगा| एनटीसी कैद को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जाएगा| इस कार्ड के माध्यम से बस का टिकट, पार्किंग खर्च, रेल टिकट सभी एक साथ भुगतान किया जा सकेगा|

ये भी पढ़े:  Budget 2019 : युवाओं को क्या मिला इस बजट में जानिए यहाँ सब कुछ

Advertisement