Home Breaking News CBI ने मांगी कुलदीप सेंगर की कस्टडी, जांच के लिए मिला 15...

CBI ने मांगी कुलदीप सेंगर की कस्टडी, जांच के लिए मिला 15 दिन का समय

0
354

उन्नाव रेप केस: उन्नाव रेप केस में  पीड़ित के साथ रविवार 28 जुलाई को एक बड़ा हादसा हो गया था,  जिसकी वजह से आज वह जीवन और मौत के बीच जूझ रही हैं| बता दें सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक सीबीआई को इस मामले की पूरी जांच करने के लिए केवल 7 दिन का समय दिया था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट  ने सीबीआई की मांग पर उन्हें जांच पूरी करने के लिए सात की जगह 15 दिन का समय दिया है| इसी के साथ उन्होंने हादसे से जुड़े मामले की सुनवाई लखनऊ की सीबीआई कोर्ट को सौंप दी है| 

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा को रायबरेली से तिहाड़ जेल शिफ्ट करने का दिया आदेश, अगली सुनवाई 5 अगस्त को

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, जब तक सीबीआई की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले से जुड़ी सुनवाई लखनऊ सीबीआई कोर्ट में ही की जाएगी| इसके अलावा सीबीआई ने सुनवाई के दौरान पूछताछ के लिए कुलदीप सेंगर की कस्टडी की भी मांग की है| मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर, अतुल सिंह, वीरेंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह को हिरासत में लेने की अपील की है| इसी के साथ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से पीड़िता के चाचा से भी पूछताछ के लिए इजाजत मांगी है| 

गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस से जुड़े एक अन्य फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है| इसी के साथ कोर्ट ने ये भी कहा है, कि पीड़िता का इलाज लखनऊ में ही किया जाएगा और उसे दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जाएगा|

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता एक्सिडेंट मामला: आज होगी सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई