Home National चांदनी चौक मंदिर विवाद पर ऐक्‍शन में दिखे अमित शाह, पुलिस कमिश्‍नर...

चांदनी चौक मंदिर विवाद पर ऐक्‍शन में दिखे अमित शाह, पुलिस कमिश्‍नर को किया तलब

0
317

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में ग्रहमंत्री का पद हासिल करने के बाद अब अमित शाह पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में चांदनी चौक मंदिर विवाद पर एक्शन में दिख रहे है | आज 3 जुलाई को अमित शाह ने हौजकाजी चांदनी चौक मामले और दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को संसद भवन में बुलाया| अमित शाह से मुलाकात करने के बाद अमूल्य पटनायक ने पत्रकारों से बातचीत  दौरान कहा कि, मैंने उन्हें यहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी है| हौज काजी इलाके में हालात अब सामान्य हैं,  4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|  

इसे भी पढ़े: राज्यसभा में आज अमित शाह पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का बिल

वहीं दूसरी तरफ अमन कमेटी का कहना है, कि मंदिर में मरम्मत का काम मुस्लिम समुदाय करवाएगा| अमन कमेटी के अध्यक्ष जमशेद सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों समुदायों के बीच मोहब्बत है| मंदिर की मरम्मत का काम मुस्लिम समाज करवाएगा| जितना भी नुकसान हुआ है, वह मुस्लिम समाज देने को तैयार है| आपस की मोहब्बत कभी भी खत्म नहीं होनी चाहिए| एक-दूसके के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे हैं| नुकसान का जायजा लेने आए हैं| हमने मंदिर के पुजारी से भी बात की है| अपनी ओर से मदद करेंगे, कमेटी का फैसला अंतिम होगा | शुभ मुहूर्त में मूर्ति की स्थापना की जाएगी|

इसके बाद पीस कमेटी के सदस्य तारा चंद सक्सेना ने कहा, ‘हम मामले का हल निकालेंगे| हिंदू मुस्लिम साथ मिलकर रहते हैं, मुस्लिम मदद को आए, यह अच्छा कदम है|’

इसे भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह को मिल गया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला