UNSC में चीन ने मसूद का ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित करने में लगाया अड़ंगा – बाबा रामदेव बोले, Boycott Chinese Products बायकाट मसूद अजहर गैंग

जानकारी देते हुए बता दें, कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चीन ने वीटो लगाकर मसूद अजहर का ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित करने में अड़ंगा लगाया है| इसी को देखते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर का चीन द्वारा बचाव करने की वजह से चीन का आर्थिक बहिष्कार करने के लिए गुजारिश की है| इसके बाद भारत ने चीन को शख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि ‘चीन के इस तरह के निर्णय से उन्हें निराशा हुई है’|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सुषमा स्वराज ने कहा- इमरान खान इतने उदार हैं तो मसूद अजहर को भारत को सौंपें

इसके बाद योग गुरु बाबा रामदेवने ट्वीट करते हुए चीन को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘मसूद अजहर समर्थक चीन सहित जो भी देश और देश के अंदर लोग हैं, उनका हमें राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए, चीन तो विशुद्ध रूप से व्यवसायिक भाषा ही समझता है| आर्थिक बहिष्कार युद्ध से भी अधिक ताकतवर है, Boycott China Boycott Chinese Products बायकाट मसूद अजहर गैंग|

वहीं, आज 14 मार्च को चीन ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बाधित करने के लिए अडंगा लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा करने से ‘स्थायी समाधान’ करने के लिए संबंधित पक्षों के बीच बातचीत करने से मदद मिल सकती है|

इसे भी पढ़े: PoKमें भारतीय वायुसेना ने की बड़ी कार्यवाही, जैश के कई आतंकी ठिकाने को किया तबाह

Advertisement