सपना चौधरी ने PM मोदी की तारीफ और राहुल गाँधी पर कह दी ये बड़ी बात

हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी कांग्रेस की पार्टी में शामिल थी, और राहुल गांधी की तरफ से आवाज उठाती रहीं, परन्तु अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गुणगान कर रही हैं। जानकारी देते हुए बता दें, कि 13 मार्च की सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, कि-मोदी जी आप तो केवल प्रेरित करते हैं, भाजपा को वोट देने के लिए, लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देते हैं, भाजपा को वोट डालने के लिए।

Advertisement

यह भी पढ़े: SapnaChoudharyने भी शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि Video में कही ये ज़बरदस्त बात हो रहा वायरल

हरियाणा डांसर सपना के इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुआ है, इसके बाद शाम तक इनके इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया लेकिन इतने ही समय यह बहुत अधिक ट्रोल हो चुका था और इसके साथ इस पर कमेन्ट भी किये गये, कि सपना जी ने उनके मुंह की बात छीन ली |

अभी इस ट्वीट के डिलीट होने पर सपना की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है| बता दें की अभी 9 महीने पहले सपना चौधरी 22 जून 2018 को नई दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय गई थी| उस समय सपना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था, कि वह राहुल और सोनिया गांधी को पसंद करती हैं, इसी के साथ बताया, कि वह कांग्रेस मुख्यालय उनसे मिलने का वक्त जानने के लिए आई हैं। इसके बाद अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है, कि सपना सोनिया या राहुल से मिली अथवा नहीं|

यह भी पढ़े: कर्नाटक में कांग्रेस-JDS का हुआ सीटों में बंटवारा, जानिये किसे मिली कितनी सीटें

Advertisement