शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी से कहा – अब तो यह काम कर लो नहीं तो लोकतांत्रिक दुनिया के इतिहास में नीचे गिर जाएंगे

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है| सिन्हा जी ने ट्वीटर के माध्यम से मोदी के पांच वर्षो के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी से कम से कम एक निष्पक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवालों के उत्तर देने की अपील की है। 

Advertisement

ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर बोले अखिलेश– मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! इसका मतलब बता दीजिए

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, सर चुनाव की तिथि घोषित हो गई है| साथ ही यह प्रेस कांफ्रेंस राग दरबारी और सरकारी मानसिकता वाला मीडिया न करे, नहीं तो आप लोकतांत्रिक दुनिया के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में नीचे गिर जाएंगे, आपके कार्यकाल में एक भी प्रश्नोत्तर सत्र नहीं हुआ |

एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- क्या आपको नहीं लगता, कि सरकार बदलने और नए नेतृत्व के पहले यह उचित और सही समय है, आपको अपने सभी पक्षों के साथ बाहर आना चाहिए| अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह और महीनों में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस आदि में 150 परियोजनाओं की घोषणा की है, फिर भी मै आपको शुभकामनाएं दे रहा हूं|

शत्रुघ्न सिन्हा ने वर्ष 1990 के दशक से भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके पश्चात उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया। समय – समय पर वह मोदी और अमित शाह पर वह लगातार हमला करते रहे हैं।

ये भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब – भविष्य के लिए करें वोट

Advertisement