चुनाव आयोग ने शुरू कर दी आमचुनाव की तैयारियां, 28 फरवरी से कोई ट्रांसफर नहीं हो सकेगा

0
357

अभी से चुनाव आयोग ने आमचुनाव की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। इसके तहत आयोग ने राज्यों को निर्देश दियें हैं कि 28 फरवरी तक सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर दी जाए | इसके अतिरिक्त तबादला प्रक्रिया को भी पूरा कर लेने के आदेश दे दिए है। इसके साथ ही फरवरी के बाद कोई ट्रांसफर नहीं होने के लिए सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर भेजा गया है |

Advertisement

चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि मार्च के शुरुवाती दौर में ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की पूरी संभावना हैं। इसके पश्चात् आयोग ने सभी राज्यों से 10 बिंदुओं पर 15 फरवरी तक 3 जून से पहले नई लोकसभा का गठन करने के लिए जवाब माँगा है | आयोग का कहना है कि इसके बाद ही तैयारियों के स्तर के बारे में मालूम हो पायेगा | इसके अतिरिक्त आयोग को अंतिम समय में होने वाले तबादलों की जानकारी दी जायेगी |

सुरक्षाकर्मियों का हिसाब 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आम चुनाव से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां आयोग ने पूरी कर ली हैं। अब केवल गृह मंत्रालय से एक बार वार्तालाप हो जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ही अंतिम रूप देना रह गया है कि  कहां कितने अर्धसैनिक की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बाद ही तय किया जाएगा कि कितने चरणों में कहां और कब चुनाव प्रारम्भ होंगे । इस मुद्दे पर फरवरी के दूसरे हफ्ते ही गृह मंत्रालय की बैठक की जायेगी और इसे अंतिम रूप भी दे दिया जाएगा |

लोकसभा के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव 
आम चुनाव के साथ ही लगभग 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी भी जारी है। जैसे- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश  इन राज्यों में विधान सभा के चुनाव की प्रक्रिया जारी है | इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में भी विधान सभा चुनाव होने की पूरी संभावना है |

Advertisement