मध्यप्रदेश सरकार गठन के बाद दिए तुरंत व्यापम जांच के आदेश

0
318

एक परीक्षा केंद्र में नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही वायरल हो गया था। इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए नई सरकार ने शुरू कराई व्यापम की जाँच |

Advertisement

पांच राज्यों में नई सरकार का दौर शुरू हो गया है और तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार ने अपनी सत्ता कायम की है अब तीनों राज्यों में से मध्य प्रदेश की सरकार ने बैठकों की दौर शुरू कर दी है| मध्य प्रदेश की सरकार ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) की ग्रुप- 4 की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की खबर पर जांच कराने का फैसला किया है।

सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी का पता लगाने और परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के बारे में जानने के लिए उन 10 केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज मंगाई है जिन केन्द्रों में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए गये हैं | अब हर एक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते हैं | कुछ छात्रों ने पीईबी पर आरोप लगाया है कि परीक्षा में कई अपात्र उम्मीदवार हुए थे, जिन्हें 12 दिसंबर को घोषित किये नतीजों में क्वालिफाई बताया गया है। सरकार ने छात्रों के प्रदर्शन के बाद ही पीईबी की ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा की जांच कराने का निर्णय लिया है |

Advertisement