छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम बनाने को मांग, राहुल गांधी को लिखा पत्र

0
374

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी जीत हासिल कर ली है आपको जानकारी दें दे कि इसके पहले यहाँ 15 सालों से भाजपा अपनी सत्ता कायम किये हुए थी जिसे इस बार कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में बाहर कर दिया और अपनी जीत दर्ज की | यहाँ पर कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री का पद भूपेश बघेल को सौंप दिया गया है| भूपेल की सरकार में यहाँ पर रहने वाले लोगों ने छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है | इन लोगों ने यह मांग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पत्र द्वारा की है इसके साथ ही यह भी लिखा है कि यहाँ पर किसी आदिवासी विधायक को ही डिप्टी सीएम घोषित किया जाए |

Advertisement

इस छतीसगढ़ राज्य में बस्तर और सरगुजा जैसे राज्य शामिल हैं। आदिवासी समाज ने इस पत्र के माध्यम से राहुल को बताया है कि इस राज्य में अधिकतर आदिवासी रहते हैं | इसलिए अगर किसी आदिवासी को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा तो इससे आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में बढ़ावा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ में सोमवार को बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और इनके साथ ही टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों के मुताबिक, यह खबर है कि राज्य में 12 से 14 विधायक मंत्री घोषित किये जा सकते हैं |

Advertisement