कांग्रेस दिल्ली में इस फॉर्म्यूले पर आप से गठबंधन के लिए आखिरी सेकंड तक तैयार – राहुल

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन की आज अंतिम तिथि है, परन्तु इससे पहले राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर एक अहम बयान दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कि वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए आखिरी सेकेंड तक है, उन्होंने कहा, कि वह भाजपा को पराजित करनें के लिए दिल्ली में 4+3 के फॉर्म्यूले पर आप से गठबंधन करने को आखिरी सेकेंड तक तैयार रहेंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में गठबंधन की शर्त छोड़नी होगी।

Advertisement

ये भी पढ़े: सनी देओल बीजेपी में हुए शामिल, इस जगह से लड़ सकते हैं चुनाव – आप भी जानिए

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी को अंतिम फ़ॉर्मूला दिया है, नए फ़ॉर्मूले के अनुसार कांग्रेस ने दिल्ली में 3 सीटें मांगी हैं| हरियाणा में आम आदमी पार्टी को 1 सीट और पंजाब में कोई सीट नहीं देने का ऑफ़र रखा है| यदि आम आदमी पार्टी को यह फ़ॉर्मूला स्वीकार है, तो गठबंधन होगा अन्यथा कांग्रेस सातों सीटों पर अकेले चुनाव लड़गी, जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में 6 सीटों पर अड़ी है|

मीडिया द्वारा राहुल गांधी से यह पूछे जाने पर कि क्या नाम वापसी की समय सीमा तक भी गठबंधन की उम्मीद रखी जाए ? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘’हम तो आखिरी सेकंड तक की बात कह रहे हैं| जिस वक्त केजरीवाल हरियाणा की शर्त छोड़ देंगे, दिल्ली में कांग्रेस और आप का गठबंधन हो जाएगा|’’

वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर हो चुका निर्णय

मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं में वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी से प्रियंका को लड़ाने पर बड़ा बयान दिया है,उन्होंने कहा, कि इस सम्बन्ध में कांग्रेस नें निर्णय ले लिया है, लेकिन निर्णय क्या हुआ है ? इस पर हम अभी सस्पेंस बनाकर रखना चाहते हैं|’’साथ ही उन्होंने कहा, कि वह यूपी में भी गठबंधन चाहते थे, परन्तु वह लोग तैयार नहीं हुए, हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है, और वह है  बीजेपी को हराना|   

ये भी पढ़े: LokSabha Election: BJP की आई एक और नयी LIST जारी, गौतम गंभीर और मीनाक्षी लेखी यहां से लड़ेंगे चुनाव

Advertisement