कांग्रेस में शामिल होने से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा – आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें

0
251


शत्रुघ्न सिन्हा देश के जाने माने अभिनेता और राजनेता है| लोकसभा चुनाव 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा का भाजपा ने टिकट काट दिया है, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए | शत्रुघ्न सिन्हा ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है|

Advertisement

ये भी पढ़ें:सपा उम्मीदवार ने कार्यकर्ताओं को दी सलाह, जो वोट नहीं डालता, उसकी खुद डालो वोट

शत्रुघ्न सिन्हा ने तीन ट्वीट किए है, अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, कि माननीय आउटगोइंग सरजी, अपने भाषणों के बाद अपनी वाहवाही कराने के लिए विभिन्न चैनल और प्रायोजित जनता के पीछे पैसे खर्च करना बंद कीजिए आपके भाषण में हमेशा से तथ्यों की कमी रही है|

एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि “इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं, मैं आपके द्वारा किए जाने वाले ईवीएम गड़बड़ी और आपके घमंड के बावजूद मैं आपका हितैषी हूं, अब इस ऐन मौके पर मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा, कि आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें”|

शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि “आप पेज न्यूज चैनल पर ना जाएं आपको वास्तविक प्रेस कांफ्रेंस पर जाना चाहिए जहां रवीश कुमार और प्रसून वाजपेयी जैसे पत्रकार होते हैं, जिन्हें खरीदा नहीं जा सकता है और वह आपसे राष्ट्र की रुचि से जुड़े सही सवाल पूछेगें, ऐसे प्रेस के पास जाना चाहिए जो चमचे ना हो और जिन्हें चुप नहीं कराया जा सकता”|

ये भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के ‘जम्मू-कश्मीर के लिए अलग PM की मांग’ पर ट्विटर पर भिड़े

Advertisement