लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार 2 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र जारी किया है, इसके बाद 3 अप्रैल को ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के घोषणापत्र को छलावा बताया है| मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है| कांग्रेस द्वारा लगातार वादा-खिलाफी करने का ही परिणाम है, कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है| वैसे इस मामले में कांग्रेस व बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है|
साथ ही उन्होंने बेजीपी को भी निशाने पर लेते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, कि बीजेपी के नेतागण बीएसपी-सपा-आरएलडी गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं, कि वे आये दिन मुद्दों के बजाए गठबंधन व इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही करते रहते हैं| जिसके उकसावे में नहीं आना है, व चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है|
यह भी पढ़े: मायावती का BJP पर एक और हमला, कहा- आम जनता का जीवन काफी त्रस्त है जो दुखःद और निन्दनीय है