उमर अब्दुल्ला के ‘जम्मू-कश्मीर के लिए अलग PM की मांग’ पर ट्विटर पर भिड़े गौतम गंभीर – दिया करारा जवाब

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए अलग से पीएम बनाने की मांग वाले बयान पर सियासत गर्म हो गई है| उनके इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी में कुछ समय पहले ही शामिल होने वाले गौतम गंभीर और उमर अब्दुल्ला के बीच ट्वीटर पर भिड़ंत हो गई|

Advertisement

यह भी पढ़े:35A से की छेड़छाड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बेहद भड़काऊ बयान

पहले भाजपा नेता गौतम गंभीर ने उमर अब्दुला के बयान को निशाने पर लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ‘उमर अब्दुल्ला अगर जम्मू-कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं, मैं समूद्र पर चलना चाहता हूं.|

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए अलग पीएम चाहते हैं, तो मैं भी चाहता हूं, कि सुअर हवा में उड़े. जम्मू कश्मीर के लिए अलग पीएम से ज्यादा उमर अब्दुल्ला को गहरी नींद की जरूरत है, उठने के बाद उन्हें कड़क कॉफी मिलनी चाहिए. अगर इससे भी वह नहीं समझें तो उन्हें हरे रंग का पाकिस्तानी पासपोर्ट देने की जरूरत है.’

इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने गौतम गंभीर के ट्वीट पर पलटवार करते हुए ट्वीट शेयर कर लिखा- गौतम, मैंने कभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला, क्योंकि मैं जानता था, कि इसमें अच्छा नहीं हूं. आप जम्मू-कश्मीर, उसके इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं और जम्मू कश्मीर को बनाने में नेशनल कॉन्फ्रेंस का क्या योगदान रहा है, यह भी आप नहीं जानते हैं. आप जो जानते हैं वही करें और आईपीएल को लेकर ट्वीट करें.’

यह भी पढ़े:  IAS टॉपर : शाह फैसल ने सौंपा इस्तीफा – जाने कारण

Advertisement