कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी, जानिए क्या है मामला

चार साल पहले धोखाधड़ी के एक मामले में तेलंगाना के खम्‍मम में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी| वहीं अब इस मामले पर रेणुका के खिलाफ खम्‍मम जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्‍ट्रेट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। बता दें, कि रेणुका पर आरोप है कि, रेणुका चौधरी पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंड जारी कर दिया| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: गृह मंत्रालय ने लिया अहम निर्णय, एनआरसी में नाम नहीं होने पर सीधे ‘विदेशी’ घोषित नहीं किया जायेगा

इससे पहले आईएनएक्‍स मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने गिरफ़्तार किया था। वहीं अभी कुछ समय पहले ही राज्‍य सभा के एक सत्र में रेणुका चौधरी की हंसी भी काफी सुर्खियों में आ गई थी। उनके तेज ठहाकेदार हंसी पर सभापति वेंकैया नायडू ने आपत्ति जताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलावती नाम की महिला ने रेणुका चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत की थी।’

इसे भी पढ़े: यूपी में राज्य सभा की दो सीटों पर उपचुनावों की तिथियां घोषित, जानिए कब होगा मतदान

Advertisement