Dates of by elections in two seats of Rajya Sabha announced know when to vote
अब उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन योग द्वारा तारीख की घोषणा कर दी गयी है| उत्तर प्रदेश में यह उपचुनाव 23 सितंबर को कराये जाएंगे| इसी के साथ हमीरपुर में भी 23 तारीख को ही विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा| इन दिनों उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दो सीट बिलकुल खाली पड़ी हुई हैं|
इसे भी पढ़े: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा हटाई, जेड प्लस सुरक्षा रहेगी बरकरार
एक सीट समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सुरेंद्र नागर की खाली पड़ी हुई हैं, तो दूसरी संजय सेठ के इस्तीफा देने से खाली हैं। इन दोनों नेताओं में सुरेंद्र नागर ने दो अगस्त को और संजय सेठ ने पांच अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि इनका कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक है। इन दोनों सीट के लिए 23 सितंबर को राज्यसभा उपचुनाव कराये जाएंगे| इसके लिए 5 सितम्बर को राज्यसभा उप चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी|
बता दें कि, दो सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है। इसके बाद 13 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर रखी गई है। 23 सितम्बर को मतदान सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा इसके बाद सांय चार बजे तक जारी रहेगा और फिर बाद में सांय पांच बजे से वोटों की गिनती भी शुरू कर दी जाएगी|
इसे भी पढ़े: योगी कैबिनेट का पहला विस्तार: 6 कैबिनेट सहित 23 नए मंत्रियों ने ली शपथ, यहाँ देखें पूरी लिस्ट