Ayodhya Case: अदालत ने अयोध्या मामले की सुनवाई तीन दिन के बजाय पांच दिन करने का लिया निर्णय

0
428

अयोध्या केस की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट नें एक ऐतिहासिक पहल की है| अयोध्या केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अब शुक्रवार को भी होगी| इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने अयोध्या मामले की सुनवाई  एक सप्ताह में तीन दिन के बजाय पांच दिन करने का निर्णय लिया है| ऐसा पहली होगा, जब संवैधानिक बेंच किसी मामले की सुनवाई पूरे पांच दिन करने जा रही है| अभी तक की परंपरा के मुताबिक संवैधानिक बेंच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही मामले की सुनवाई करती है|

Advertisement

ये भी पढ़े: भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा अयोध्या में लगेगी  

सुप्रीम कोर्ट का मानना है, सप्ताह में पांच दिनों तक अयोध्या मामले की सुनवाई जारी रखने से दोनों पक्षों के वकीलों को अपनी दलीलें पेश करने का काफी समय मिलेगा और इस पर निर्णय भी जल्द ही सुनाया जा सकेगा| गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर ने कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई अब रोजाना की जाएगी|

सुप्रीम कोर्ट नें अयोध्या जैसे मामले में काफी अहम बताया है| सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े 20 हजार पेज के दस्तावेजों को पढ़ना होगा, जिसमें समय  लगेगा| ऐसे में हर सोमवार और शुक्रवार को 60 से 70 याचिकाओं की सुनवाई करने से जजों का फोकस डाइवर्ट होगा|

ये भी पढ़े: व्यवसायिक रिश्ते तोड़ने के बाद पीएम इमरान खान ने समझौता एक्सप्रेस पर लगायी रोक

Advertisement