समझौता एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से पहुंची दिल्ली, अपनों को देख भावुक हुए परिजन

0
296

अब भारत-पाकिस्‍तान के बीच की आपसी सौहार्द्र की कड़ी समझौता एक्‍सप्रेस बन चुकी हैं| वहीं आज 9 अगस्त को यह ट्रेन दिल्‍ली पहुंच चुकी है| यह एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से कुल 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची है,  जिनमें 76 भारतीय और 41 पाकिस्‍तानी नागरिक शामिल हैं | यह  एक्‍सप्रेस आज शुक्रवार सुबह डेढ़ बजे अटारी रेलवे स्‍टेशन से चली थी| इस ट्रेन के पहुंच जाने के बाद अपनों को देखकर परिजन भावुक हो गए हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग को लेकर रेल मंत्रालय करने जा रहा ये बड़े बदलाव, जानिए यहाँ से

वहीं बताया जा रहा है कि, ट्रेन अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे देरी से पहुंची है| जानकारी देते हुए बता दें कि, मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 खत्म किये जाने के बाद से बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी थी| पाकिस्तान ने अपने ड्राइवर और गार्ड को स्टेशन भेजने से मना कर कर दिया था|

समझौता एक्सप्रेस पर लगी रोक पर पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद ने भी टिप्पणी की| राशिद ने कहा, ‘जब तक मैं रेल मंत्री हूं, समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा संचालित नहीं होगी |’ इसी के साथ कहा, समझौता एक्सप्रेस टिकट खरीदने वालों को रिफंड दिया जाएगा और इसमें कोई कटौती नहीं होगी| उन्होंने कहा, “रिफंड रेलवे लाहौर के डिवीजनल अधीक्षक कार्यालय से पाया जा सकता है|’

पाक मंत्री ने यहां तक कहा कि ‘अगले तीन से चार महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं| युद्ध हो सकता है, लेकिन हम युद्ध नहीं चाहते हैं, यदि युद्ध हम थोपा जाएगा तो यह आखिरी होगा|’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की भी आलोचना की|’

इसे भी पढ़े: Indian Railways IRCTC : वन्दे भारत एक्सप्रेस में अब एयरहोस्टेस रखेंगी यात्रियों का ख्याल

Advertisement