डब्ल्यूएचओ ने दिया कोरोना वायरस को नया नाम कोविड-19

0
608

कोरोना वायरस जिसको लेकर लोगों के अंदर एक दहशत सी मची हुई है, कि यह वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है और इस वायरस के कारण बीमार हुए लोगों का अभी पूर्ण रूप से इलाज भी नहीं किया जा सकता है | वहीं अब इस वायरस का डब्लूएचओ द्वारा एक नाम दिया गया है, अब कोरोना वायरस (Coronavirus) का नाम कोविड 19 (Covid 19)  रख दिया गया है और अब इस वायरस को  कोविड 19 के नाम से ही जाना जाएगा | यह एक जानलेवा वायरस हैं, इस वायरस से अब तक दुनिया में 45,171 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,115  लोग इस वायरस का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके है और अभी भी एक महीने से ज्यादा समय में यह वायरस पूरी दुनिया के लगभग 20 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है | 

Advertisement

साइनस की तकलीफ से चाहते है छुटकारा, अपनाएं ये योगासन

चीन में कोविड 19 (COVID 19) कोरोना वायरस से  44,653 लोग बीमार हो चुके हैं और 1,113  लोगों की मौत हो चुकी है | इस वायरस का  कोविड 19 (Covid 19) नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने दिया है | यहां CO का प्रमुख अर्थ  ‘कोरोना’, VI का मतलब Virus, D का मतलब ‘Disease’ और ’19’ साल 2019 के लिए, जब यह बीमारी होनी शुरु हो गई  थी, तो इस बीमारी को लेकर WHO ने कहा है कि, कोविड 19 (Covid 19) अभी थमा नहीं है |  यह अभी और फैलेगा और मंगलवार को चीन में इस बीमारी का शिकार 108  लोग हो चुके है |

चीन के संक्रामक बीमारियों के सबसे बड़े विशेषज्ञ झॉन्ग नैनशैन ने कहा है कि, “कोविड 19 (Covid 19) कोरोनावायरस इस महीने और फैलेगा | यह अभी और जानलेवा होगा | इसके साथ ही झॉन्ग नैनशैन ने बताया कि खुशी की बात ये है कि अब कोविड 19 (Covid 19) की वजह से संक्रमण का दर कम हो रहा है, लेकिन अभी मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. यह दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है |”

झॉन्ग नैनशैन ने बताया कि, कोविड 19 (Covid 19) की वजह से अब तक 45,171 लोग संक्रमित हुए | इनमें से 1,115 लोग मारे गए | अब तक 4,657 लोग बीमारी से उबर चुके हैं |यानी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं | जबकि, अब भी कई पश्चिमी देशों में अलग-अलग जगहों पर कोविड 19 (Covid 19) के मरीज सामने आ रहे हैं|”

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दस्तक पर आयुष मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करे बचाव

Advertisement