आधार से पैन कार्ड लिंक न हुआ तो किया जायेगा रद्द, जानिए कैसे करे लिंक

0
493

अभी बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने अभी तक अपने  आधार कार्ड  से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, अब उन्हें अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक कराना आवश्यक हो गया है क्योंकि यदि लोग इसी वर्ष 2020 में ही 31 मार्च तक आधार कार्ड से पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया, तो आपके पैन कार्ड से कराये जाने वाले कार्यों में रुकावट आ सकती है | इसके साथ ही पैन कार्ड को रद्द भी किया जा सकता है| 

Advertisement

अगर आपके पास भी है आधार कार्ड तो जीत सकते हैं 30 हज़ार रुपये

आधार कार्ड को लेकर आयकर विभाग का कहना है कि, “आधारपैन लिंक के लिए तारीख को कई बार आगे बढ़ाया गया है और अब इसके लिए आख़िरी तारीख़ 31 मार्च है, जिसके बाद पैन अनऑपरेटिव हो जाएगा |” वैसे तो पैन कार्ड की आवश्यकता आयकर रिटर्न भरने के लिए  पड़ती है | इसलिए विभाग का कहना है कि, “दोनों दस्तावेज़ लिंक न होने पर लोगों को कुछ परेशानी आ सकती है |” हालांकि दोनों दस्तावेज़ों को 31 मार्च के बाद भी  आप लिंक करा सकते है क्योंकि प्रक्रिया कुछ आगे समय तक जारी रखी जाएगी |

इसके अतिरिक्त जो लोग इस तारीख के बाद पैन को आधार से लिंक कराएंगे तो वह उसी दिन से सामान्य माना जाएगा, जिस दिन आप उसे लिंक कराएंगे | इसलिए यदि आपने अभी तक अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है, तो इसके लिए आयकर विभाग ने अपनी वेबसाइट पर आधार पैन लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है और इसके  साथ ही  यदि किसी भी व्यक्ति को अपने आधार के लिंक होने की जानकारी प्राप्त करनी है, तो  इसे आप बहुत ही सरलता पूर्वक ऑनलाइन  देख सकते है |

ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

  1. कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आपको  सबसे पहले पैन कार्ड की www.incometaxindia.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है  |  
  2. बाद आप दिए लिंक पर क्लिक कर दें | 
  3.  आपके सामने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फॉर्म  खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको  अपनी पेनकार्ड संख्या लिखनी  होती है  |
  4. बाद आप  अपनी आधार कार्ड संख्या और आधार कार्ड में लिखा हुआ नाम लिख दें | 
  5. आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की  पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Link Aadhar पर क्लिक कर करके चेक कर लें |

अब आधार कार्ड से भी करें अपना ITR फाइल जाने पूरी बात यहाँ

Advertisement