Cryptocurrency Libra Facebook Digital Wallet Calibra: फेसबुक 2020 में लॉन्च करेगा लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट, जानिए इसकी 10 बड़ी बातें

0
380

सोशल मीडिया की शुरुआत करने वाली दिग्गज कम्पनी फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने की घोषणा की है | फेसबुक 2020 में बहुत बड़े स्तर पर इसकी शुरुआत करेगा | फेसबुक ने अभी से इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम भी सोच लिया है | इसका नाम लिब्रा रखा गया है | इसके अतिरिक्त फेसबुक कैलिब्रा नाम के एक डिजिटल वॉलेट की भी शुरुआत करेगा | फेसबुक द्वारा जारी की गयी क्रिप्टोकरेंसी को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर आसानी से यूज किया जा सकेगा | यहाँ पर लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट से जुड़ी 10 बड़ी बातों को बताया जा रहा है-

Advertisement

ये भी पढ़ें: Yes Bank Share: डेली डूब रहे हैं निवेशकों के करोड़ों रुपये, क्या फिर लौट पाएंगे बैंक के अच्छे दिन

1.फेसबुक पहले अपनी सब्सिडियरी कंपनी कैलिब्रा के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट कैलिब्रा की शुरुआत करेगा | इस वॉलेट के द्वारा यूजर लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी को एक-दूसरे के वॉलेट में भेज पाएंगे | इसमें विश्व के किसी भी भाग में पैसा भेजा जा सकता है |

2.कैलिब्रा के मुताबिक विश्व के आधी जनसंख्या के पास अपना बैंक एकाउंट नहीं है | इसमें से सबसे अधिक महिलाएं है | विकासशील देशों में यह दयनीय स्थिति में है | कैलिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा यूजर बिना बैंक एकाउंट के भी आसानी से पैसा दूसरे वॉलेट में भेज सकेंगे |

3.वर्तमान समय में विश्व भर में फेसबुक के लगभग 2.7 अरब यूजर्स है | वहीं देखा जाए तो इस समय क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट लगभग 290 अरब डॉलर का है | फेसबुक यदि इस क्षेत्र में अपने कदम रखता है, तो यह मार्केट दोगुना हो सकता है |

ये भी पढ़ें: दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शुमार है 57 भारतीय कंपनी, 71वे नंबर पर काबिज़ है रिलायंस

4.अब आने वाले समय में यदि आपके पास इंटरनेट है, तो आप बिना किसी खर्च के अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को कुछ ही क्षणों में पैसा ट्रांसफर कर सकते है | आपके दोस्त या रिश्तेदार चाहे किसी भी देश में हो |

5.फेसबुक का कहना है कि फेसबुक के यूजर्स लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च होने के बाद अपने स्मार्टफोन से एक मैसेज भेजने के समान ही अपने बिल और पैसों का लेन- देन कर पाएंगे |

6.फेसबुक ने लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी और कैलिब्रा वॉलेट के लिए 25 कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है | इसमें से प्रमुख मास्टरकार्ड, पेपैल, पेयू, विजा, उबर, वोडाफोन जैसी कई बड़ी कंपनियां है |

ये भी पढ़ें: Tata Motors मार्किट में BlackBird सहित उतारने जा रही है ये न्यू मॉडल्स

7.फेसबुक की इन सभी सहयोगी कम्पनी के प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी को मान्य किया गया है | इसके सहायता से यूजर्स अपना मोबाइल रिचार्ज, टैक्सी पैमेंट और बिल भुगतान कर पाएंगे |

8.वर्तमान समय में बहुत से लोग अपने देश के बाहर नौकरी कर रहे है | वहां से वह अपने घर पैसा भेजने के लिए अतिरिक्त भुगतान करते है | जिससे लोगों को लगभग 25 अरब डॉलर अतिरिक्त भुगतान करना होता है | इस समस्या का समाधान लिब्रा क्रिप्टोकरेंसी से किया जा सकता है | लोग बिना किसी शुल्क के अपने घर पर पैसा भेज सकते है |

9.फेसबुक को मानना है कि आने वाला डिजिटल युग क्रिप्टोकरेंसी पर ही आधारित होगा | इसी के मद्देनजर क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने की योजना बनायीं गयी है | फेसबुक कहता है कि क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट को देखते हुए हमने सही कदम उठाया है | लेकिन फेसबुक को क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में कई बड़ी चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा |

10.फेसबुक इसके लिए एक सिक्योरिटी पॉलिसी बनाएगा जिसमें यूजर्स की सुरक्षा को पूरा ध्यान रखा जायेगा और फेसबुक के द्वारा यूजर्स की सीमित जानकारी ली जाएगी और यह जानकारी लीक न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किये जायेंगे |

ये भी पढ़ें: SBI में खाता है तो 1 जुलाई से बदल जायेगे ये नियम, करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा असर

Advertisement