दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शुमार है 57 भारतीय कंपनी, 71वे नंबर पर काबिज़ है रिलायंस

0
348

दुनिया की 2,000 बड़ी पब्लिक (शेयर बाजार में लिस्टेड) कंपनियों में 57  भारतीय कंपनियां  हैं | वहीं ओवरऑल रैंकिंग में शामिल भारतीय कंपनियों में रिलायंस सबसे ऊपर अपना स्थान बनाय हुए है।  रिलायंस 71वे नम्बर पर काबिज है, जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में रिलायंस 11वें नंबर पर अपना स्थान हासिल किये हुए है। टॉप-200 कंपनियों में भारत से सिर्फ रिलायंस का नाम है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक 209वें नंबर पर है। फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 लिस्ट 2019 गुरुवार 13 जून को सामने आई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Yes Bank Share: यस बैंक के टूटे शेयर, आयी 13 प्रतिशत तक गिरावट

दुनियाभर की बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों में एचडीएफसी लिमिटेड टॉप-10 में शामिल है। इस कैटेग्री में उसकी 7वीं रैंकिंग है और वहीं ओवरऑल लिस्ट में  इसका 332वां स्थान है।

ग्लोबल 2000 लिस्ट में शामिल 10 बड़ी भारतीय कंपनियां

कंपनी रैंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज 71
एचडीएफसी बैंक 209
ओएनजीसी 220
इंडियन ऑयल 288
एचडीएफसी लिमिटेड 332
टीसीएस 374
आईसीआईसीआई बैंक 400
लार्सन एंड टूब्रो 438
एसबीआई 460
एनटीपीसी 492

टॉप-10 में चीन की 5, अमेरिका की 4 कंपनियां

रैंक कंपनी देश
1 आईसीबीसी चीन
2 जेपी मॉर्गन अमेरिका
3 चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक चीन
4 एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना चीन
5 बैंक ऑफ अमेरिका अमेरिका
6 एपल अमेरिका
7 पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप चीन
8 बैंक ऑफ चाइना चीन
9 रॉयल डच शेल नीदरलैंड्स
10 वेल्स फार्गो अमेरिका

इसे भी पढ़े: 15 जून से शुरू होगी MG Hector SUV की टेस्ट ड्राइव, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Advertisement