DDA (डीडीए) फ्लैट की स्कीम में अब लोग नहीं दिखा रहे ज्यादा दिलचस्पी, जानिए क्या है वजह

0
290

डीडीए फ्लैट स्कीम-2019 : पहले की तरह  इस बार भी आवेदनों के चलते प्लेट की स्कीम की तारीख को और आगे  बढ़ा दिया गया है। वहीं अब इस स्कीम में 10 जून तक अप्लाई किया जा सकता है।  मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक , 18 हजार फ्लैट्स की इस स्कीम के लिए अभी तक लगभग 18 हजार ही आवेदन मिल पाए  हैं, और इनमें से अधिकतर लोगों ने वसंत कुंज को ही पसंद किया है, वहीं नरेला के लिए बहुत कम आवेदन किये गए हैं|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: 500 फ्लैट्स वाली 5 इमारतों को सुप्रीम कोर्ट ने ढहाने का क्यों दिया आदेश – जानिए वजह

यह है कारण

जानकारी देते हुए बता दें, कि फ्लैट्स के साइज छोटे  होने की वजह से दो बार से लगातार डीडीए की स्कीम फ्लॉप हो रही थी| वहीं अब इनमें लोग अपनी  दिलचस्पी भी काम दिखा रहें हैं| लोगों का मनाना है, कि फ्लैट्स काफी दूर होने के साथ ही यह  नरेला में हैं, इसके बावजूद भी इसकी कीमत इतनी अधिक है|  

यदि  नरेला में जाकर इतना महंगा फ्लैट लेना है, तो क्यों न  इससे आधी से भी कम कीमत में एनसीआर की किसी बेहतरीन लोकेशन में फ्लैट खरीद लें| नरेला के फ्लैट्स में रेलवे फाटक होने की वजह से वहां के लोगों को काफी समस्याएं हो जाती है, और उन्हें  आसपास बुनियादी सुविधाओं भी नहीं मिल पाती हैं| इस वजह से इस बार लोग इन प्लाट्सों को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहें है|

यह है कीमत

डीडीए की इस स्कीम में एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 93.67 लाख से 172.58 लाख के, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 66.22 से 98.55 लाख के, एलआईजी सेगमेंट की कीमत 22.54 से 56.32 लाख के  और जनता फ्लैट‌स के रेट 10.42 लाख से 19.36 लाख रुपये हैं। वहीं द्वारका के बिल्डर प्रदीप गोदारा ने बताया, कि इससे आधी कीमत में गुड़गांव, नोएडा आदि शहरों में फ्लैट्स की बुकिंग आसानी हो जाती है।

इसे भी पढ़े: कम पैसों में करें स्मार्ट शॉपिंग अपनाएं ये टिप्स

Advertisement