Avengers Endgame Box Office Collection Day 13: एवेंजर्स एंडगेम की कमाई जानकर चौंक जायेंगे, कमा डाले इतने करोड़

0
332

Avengers Endgame Box Office Collection Day 13: Box Office  पर कमाई तो हर एक फ़िल्म करती हैं लेकिन आप इस एवेंजर्स एंडगेम की कमाई जानकार चौंक जाएंगे तो जानिये कि इस फ़िल्म ने कितने करोड़ कमा डाले हैं| बता दें कि यह एवेंजर्स एंडगेम दुनिया के साथ-साथ हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर भी इस समय धमाल कर रखा है| इसकी बेहतरीन कमाई का सिलसिला पहले ही दिन से शुरू हुआ था, जो अभी तक लगातार चल रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Fani Cyclone: ‘फनी साइक्लोन’ पर ‘बाहुबली’ एक्ट्रेस ने कही ये बात  

हालांकि इसकी कमाई पहले के मुकाबले कम हुई है| वहीं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे हफ्ते के 5 दिनों में एवेंजर्स एंडगेम ने 65 करोड़ की कमाई की है और 12 दिनों की कुल कमाई 323 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है| वहीं अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस फ़िल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते के आख़िरी तक 350 करोड़  से ज्यादा पहुंचा जाएगा|

अभी एवेंजर्स एंडगेम  की कमाई में गिरावट हो सकती है, क्योंकि रविवार 12 मई को आईपीएल मैच का फाइनल मैच होना है जिसके चलते इसका कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुँचना मुश्किल भी हो सकता है|

बता दें, कि इस फ़िल्म ने पहले हफ्ते में 258 करोड़ की कमाई की है और अब इसकी कमाई का आंकड़ा 323 करोड़ तक पहुंच गया है| वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार 3 मई को फिल्म ने 12 करोड़, शनिवार 4 मई को 18.25 करोड़, रविवार 5 मई को 21.25 करोड़, सोमवार 6 मई को 7.75 करोड़ और मंगलवार 7 मई को 6 करोड़ की कमाई की है|

इसे भी पढ़े: सलमान और कैटरीना कैफ की , ‘भारत’ फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज – मचा रहा है धूम

Advertisement