DDA Housing Scheme 2019 : 17,922 फ्लैट्स का होगा आवंटन, 15 से 17 जुलाई के बीच होगा लक्की ड्रा

0
307

DDA Housing Scheme 2019 : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आवासीय योजना 2019 का ड्रॉ कराने की पूरी तैयारी हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि, इसके लिए डीडीए ने पूर्व जजों से संपर्क किया है। जानकारी देते हुए बता दें कि 17922 फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा| वहीं इसका आवासीय योजना का लक्की  ड्रॉ 15 से 17 जुलाई के बीच कराया जाएगा। इसके अलावा  ईडब्लूएस कोटे के तहत आवेदन किए गए फ्लैटों का भी ड्रॉ होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़े: सरकारी कंपनियों की संपत्ति बेचकर 1 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य, मोदी सरकार ने तैयार की 29 सरकारी कंपनियों की लिस्ट | Modi Government on Disinvestment

जानकारी देते हुए बता दें कि, ईडब्लूएस कोटे के तहत 7700 फ्लैटों का आवंटन किया जाना था लेकिन इसके लिए केवल 2000 लोगों ने ही आवेदन किया था। ऐसे में काफी फ्लैट्स शेष रह गए हैं जिसके लिए डीडीए ने मंगलवार 9 जुलाई को मीटिंग रखी और उसी मीटिंग के दौरान इसकी लागत में 40 प्रतिशत की छूट दे दी। अब इन बचे हुए फ्लैटों के लिए 15 जुलाई से नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया शुरू कि जाएगी|

आवासीय योजना 2019 के तहत डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैटों को इस प्रस्ताव से लाभ मिलेगा। नरेला के पॉकेट 1 ए, 1 बी और 1 सी, में बने 6 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों पर यह छूट दी गई है। इसके अलावा पॉकेट जी 7/जी 8, सेक्टर ए, नरेला बने फ्लैटों पर यह छूट 10 प्रतिशत दी गई है।

इसे भी पढ़े: अगर 12 लाख तक की है इनकम तब भी नहीं लगेगा कोई टैक्स, जानिए कैसे बचा सकते हैं अपना पूरा टैक्स

Advertisement