दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, अब 200 यूनिट तक बिजली मिलेगी मुफ्त

0
264

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले लोगो को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने प्रति महीने 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री कर दी है। अगर आप महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, तो आपको कोई बिल नहीं देना होगा, सबसे खास बात यह है, कि मुख्यमंत्री का यह फैसला आज ही से लागू कर दिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: RSS Army School : RSS के पहले आर्मी स्कूल में अगले साल से ले सकेगे दाखिला  

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, कि यदि कोई ग्राहक सिर्फ 200 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, तो उसे बिल चुकाने की जरुरत नहीं होगी| इसके साथ ही 201 से 400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल करनें पर 50% सब्सिडी दी जाएगी| केजरीवाल के इस फैसले से कम बिजली खपत करने वाले गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी|

केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि पहले 200 यूनिट बिजली के लिए लोगों को कल तक 622 रुपये देने पड़ते थे, तथा  201 से 400 यूनिट बिजली के लिए आपका बिल लगभग 50 प्रतिशत घट जाएगा। 250 यूनिट इस्तेमाल के लिए जहां 800 रुपये देने पड़ते थे, अब सिर्फ 252 रुपये देने पड़ेंगे। 300 यूनिट के लिए जहां 971 रुपये देने पड़ते थे, वहां अब 526 रुपये देने पड़ेंगे। 400 यूनिट के लिए जहां पहले दिल्लीवासियों को 1320 रुपये देने पड़ते थे, वहां अब सिर्फ 1075 रुपये का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़े: तीन तलाक विधेयक को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी, 19 सितंबर 2018 से माना जाएगा लागू

Advertisement